Indian Road Network in Hindi, इंडियन रोड नेटवर्क हिंदी में (All Details)

Indian Road Network in Hindi, इंडियन रोड नेटवर्क हिंदी में: Complete Details For Indian Road Network in Hindi, Road transport in India, Please check Complete details for Indian Road Network, Here we are providing all information related to transport in India In Hindi. There are many queries related to Indian Road Network and here we are providing all information related to Indian Road Network in Hindi. Now you can scroll down below and check Complete Details For Indian Road Network in Hindi.

Complete Details For Indian Road Network in Hindi

भारत में सड़क परिवहन 

● विश्व की सड़कों के आधार पर भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— दूसरा
● भारत में कुल सड़कों की लंबाई कितनी है— 48,65,000 किमी.
● भारत में सड़क परिवहन का योगदान कितना है— 80%
● भारत के किस राज्य में सबसे अधिक पक्की सड़कें हैं— महाराष्ट्र व तमिलनाडु
● भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे अधिक हैं— उत्तर प्रदेश
● भारत राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई कितनी है— 70,934 किमी.
● देश में कुल सड़कों की लंबाई में राष्ट्रीय राजमार्ग का योगदान कितना है— 1.7%
● भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है— NH-7
● राष्ट्रीय राजमार्ग-7 कितने राज्यों से होकर जाता है— 6
● विश्व में सबसे ऊँचाई पर कौन-सी सड़क है— मनाली-लेह (भारत)
● किन राष्ट्रीय राजमार्गों को मिलाकर ग्रांट ट्रंक रोड कहा जाता है— राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 व 2 को
● ग्रांट ट्रंक रोड (GT Road) वर्तमान में किन नगरों के मध्य है— अमृतसर से कोलकाता
● ग्रांट ट्रंक रोड किसने बनवायी थी— शेरशाह सूरी ने
● पहले ग्रांट ट्रंक रोड कहाँ से कहाँ तक थी— कोलकाता से लाहौर
● राष्ट्रीय राजमार्ग किसे जोड़ते हैं— व्यापार केंद्रों और राज्यों की राजधानियों को
● पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण राजमार्ग एक-दूसरे को किस स्थान पर काटते हैं— झांसी
● स्वार्णिम चतुर्भुज योजना किससे संबंधित है— सड़कों से
● लाहौर-दिल्ली बस सेवा क्या कहलाती है— सदा-ए-सरहद
● भारत के किस राज्य में कच्ची सड़कें सबसे अधिक है— ओड़िशा
● काराकोरम राजमार्ग किसे जोड़ता है— पाकिस्तान और अफगानिस्तान
● राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 की लंबाई कितनी है— 1226 किमी
● राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 की लंबाई कितनी है— 2369 किमी
● राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 कहाँ से कहाँ तक जाता है— वाराणसी से कन्याकुमारी तक
● किस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या से जवाहर सुरंग स्थित है— राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1A में
● स्वर्णिम चतुर्भु योजना के अन्तर्गत जिन राष्ट्रीय राजमार्गों द्वारा चार महानगरों को जोड़ा जाता है, उनकी कुल लंबाई कितनी है— 5,846 किमी
● सड़क निर्माण में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने कौन-सी नीति अपनाई है— बनाओं, चलाओं और हस्तांतरित करो
● सीसा सड़क संगठन की स्थापना कब की गई— 1960 में

Leave A Reply

Your email address will not be published.